लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, पारदर्शी माहौल में सम्पन्न कराने हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य किए जाने के निर्देश-मंडलायुक्त!!
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न!!
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, पारदर्शी माहौल में सम्पन्न कराने हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य किए जाने के निर्देश-मंडलायुक्त!!
सभी अधिकारी निर्वाचन के दृष्टिगत क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और जो कमियां दिखे उसका निस्तारण तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करें-मण्डलायुक्त!!
लखनऊ 17अप्रैल2024 सूचना विभाग
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने व चुनाव से संबंधित, मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मंडल के समस्त जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित जूम बैठक के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ोत्तरी को लेकर एक बैठक कर लिया जाए। वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत मंडल के समस्त जनपद जागरुकता कार्यक्रम कराते रहे!!
मंडलायुक्त ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी माहौल में सम्पन्न कराने हेतु आपसी समन्वय से कार्य किये जाये। उन्होंने कहा कि आगामी निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जनपदों का आपसी सहयोग व समन्वय बेहद अहम है। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का पूर्व में ही निरीक्षण करते हुये सावधानी बरतें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण ससमय गुणवत्तापूर्वक कराया जाये। मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, रेम्प व वाहनों की उपलब्धता, शौचालय की नियमित साफ-सफाई, व्हीलचेयर आदि व्यवस्था समय से पूर्व ही सुनिश्चित किया जाये!!
मंडलायुक्त ने जनपद के संबंधित अधिकारियों को को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण प्राथमिकता पर करते रहे। निरीक्षण के दौरान बूथों पर अगर किसी प्रकार की कमियां मिलती हैं तो उसको तत्काल चुस्त-दुरुस्त कराया जाए। सभी बूथों के लिए चेक बिंदु बनाकर कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मोबाइल सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्कॉट व एमoसी एमoसी टीम एक्टिव कर दिया जाये!!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space