कृपया ध्यान दें लखनऊ में इन रूटों पर रहेगा कल भारी जाम!!
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कृपया ध्यान दें लखनऊ में इन रूटों पर रहेगा कल भारी जाम!!
राहुल गांधी की यात्रा कल लखनऊ में!!
कार्यक्रम के दौरान उक्त मार्गों पर यातायात दवाब रहनें की सम्भावना है अतः आमजनमानस से अनुरोध है कि यदि अतिआवश्यक ना हो तो उपरोक्त मार्गों का प्रयोग करनें से बचें या वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें!!
–प्रेस विज्ञप्ति—-
—-यातायात पुलिस—-
दिनांक 20.02.2024
सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 20.02.2024 को मा0 पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एवं मा0 सांसद श्री राहुल गॉधी जी का जनपद रायबरेली से चलकर रायबरेली-लखनऊ बार्डर में प्रवेश कर मोहनलालगंज, पी0जी0आई0, उतरेठिया अण्डरपास चौराहा, तेलीबाग चौराहा से बांये बंग्लाबाजार चौराहा, जेल रोड चौराहा, कुॅवर जगदीश चौराहा, लोको चौराहा, के0के0सी0 पेट्रोल पम्प तिराहा, नत्था तिराहा, नाका चौराहा, बांस मण्डी चौराहा, कैसरबाग अशोकलाट चौराहा, सुभाष चौराहा, सी0डी0आर0आई0 तिराहा, डालीगंज पुल चौराहा, शाहमीना तिराहा, मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, घण्टाघर चौराहा कार्यक्रम स्थल तक एवं घण्टाघर से कोनेश्वर चौराहा, बालागंज चौराहा, सफेद मस्जिद चौराहा, दुबग्गा तिराहा, बुद्धेश्वर ओवरब्रिज, तिकुनिया तिराहा, पुराना पारा थाना तिराहा, बाराबिरवा चौराहा, पीकेडली तिराहा, कृष्णानगर तिराहा, नीलम फार्मेसी तिराहा, पुरानी चंुगी तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर मोड, शहीद पथ (कानपुर रोड) तिराहा, अमौसी वीआईपी तिराहा, नादरगंज तिराहा, स्कूटर इंण्डिया चौराहा, जुनाबगंज तिराहा, कटी बगिया तिराहा कार्यक्रम स्थल तक‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का कार्यक्रम प्रस्तावित हैै। उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन व्यवस्था आवश्यकतानुसार निम्नवत रहेगी!!
1.पक्कापुल चौराहा से इमामबाडा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात घण्टाघर की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात रुमीगेट पुलिस चौकी चौराहे से बांये चौक चौराहा अथवा बांये कुडियाघाट मोड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा!!
2.कोनेश्वर मंदिर चौराहे से घण्टाघर की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात चौक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा!!
3.कुडियाघाट की तरफ से वाला सामान्य यातायात घण्टाघर की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात रूमी गेट, नीबू पार्क, चौक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
4.छोटा इमामबाडा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात घण्टाघर की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात तहसीनगंज चौराहा, कोनेश्वर तिराहा, चौक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा!!
नोटः-
1.कार्यक्रम के दौरान उक्त मार्गों पर यातायात दवाब रहनें की सम्भावना है अतः आमजनमानस से अनुरोध है कि यदि अतिआवश्यक ना हो तो उपरोक्त मार्गों का प्रयोग करनें से बचें या वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें!!
2.3-सामान्य यातायात हेतु प्रदान किये गये डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन वाहन इत्यादि आकस्मिक सेवा से जुडे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है!!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space