सुलतानपुर चांदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लम्भुआ उप पुलिस अधीक्षक अब्दुस सलाम खान के नेतृत्व में चंद्रा थाने की पुलिस द्वारा फर्जी गोली कांड का किया गया खुलासा!
अंबेडकर नगर जनपद के बदमाशों द्वारा अपने गांव के ही लोगों को फसाने के लिए रची गई थी साजिश,सुल्तानपुर में हुआ घटना का खुलासा!
सुलतानपुर चांदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा।
अम्बेडकर नगर जनपद निवासी घायल द्वारा पूर्व में दर्ज मुकदमे में सुलह लगवाने के लिए रची गई थी साजिश। हाथ में गोली लगने से घायल युवक सहित साजिश में शामिल तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में दिनांक- 09.02.2024 को सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी ग्राम बनगांव थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर की फर्जी गोली काण्ड की घटना का संदिग्ध प्रतीत होने के आधार पर जांच की गयी तो दौरान जांच व बयान गवाहान ग्राम बनगांव थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर के अपराध रजिस्टर के अवलोकन व लोगों की जानकारी से ज्ञात हुआ कि शैलेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू पुत्र हौसिला प्रसाद सिंह नि0 बनगांव थाना भीटी अम्बेडकरनगर के द्वारा अपने ही गांव के सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद व अनिल कुमार पुत्र रामलाल को मोहरा बनाकर फर्जी घटना बनाकर मुकदमा में सुलह करने के आशय से व परेशान करने की नियत से जयप्रकाश सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह, रामजनम पुत्र राजाराम, भीमसेन सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह व अखिलेश सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह नि0गण बनगांव थाना भीटी जिला अम्बेडकरनगर के विरुद्ध मुकदमा लिखाना चाहता है । जांच में पाया गया कि प्रार्थना पत्र में नामित नामित जयप्रकाश सिंह, भीमसेन सिंह, अखिलेश सिंह, रामजनम निवासीगण बनगांव थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर घटना के समय अपने गांव पर मौजूद थे तथा नामित व्यक्ति अपने गांव पर प्राईमरी स्कूल के पास उपस्थित होना सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन से उपस्थित होना पाया गया है । प्रार्थना पत्र में नामित व्यक्तियों का घटनास्थल पर होना नहीं पाया जाता है । सत्यनरायण गौड व अनिल कुमार द्वारा फर्जी चोट बनाकर अनिल कुमार के विरुद्ध लिखे गये मुकदमा में समझौता करने व मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने व फर्जी तहरीर देकर मुकदमा लिखाने का प्रयास किया गया है । घटना पूर्णतः फर्जी व मनगढ़त 80 किमी. दूरी पर घटनास्थल सुनियोजित तरीके से सत्यनरायण गौड व अनिल कुमार के द्वारा बनाया गया है । सत्यनरायण गौड के बाएं हाथ में आई चोट अनिल कुमार व सत्यनरायण गौड के द्वारा स्वयं ही पहुंचायी गयी है । जिससे यह प्रतीत होता है कि सत्यनरायण गौड व अनिल कुमार द्वारा फर्जी घटनास्थल बनाकर पुलिस को गुमराह करके नामित व्यक्तियों को परेशान करने की नियत से रची गयी है!
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 046/2024 धारा 386/211/182/195/120B भादवि0 से संबधित अभियुक्तगण 1.सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद 2. अनिल कुमार पुत्र रामलाल 3. बलवंत पुत्र निधी पासी नि0गण ग्राम बनगाव थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर को दिनांक 11.02.2024 को गिरफ्तार किया गया!
अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space